मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सागर के संभावित आगमन को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड ,चकरा घाट का निरीक्षण
सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर के संभावित आगमन को लेकर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कार्यक्रम स्थल संजय ड्राइव ,चकरा घाट, वृंदावन परिसर , हेलीपैड एवं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग, पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉक्टर सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लिए ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी, संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी होगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी कैमरे लगाए जाएं एवं पुलिस बल तैनात रहेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल ने कहा कि कार्यक्रम में आने- जाने वाले वाहनों एवं आमजनों को कम से काम चलना पड़े इसके लिए कार्यक्रम स्थल के समीप ही पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जावे।
कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने लाखा बंजारा झील के मुख्य प्रवेश द्वार के आस पास पार्किंग व्यवस्था देखी। झील के किनारे पर बने पाथवे पर चलते हुए झील एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहां लगाए गए वोट, प्लांटेशन सहित आर्टिफैक्ट्स की जानकारी ली। उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन को ट्रायल करने के निर्देश दिये साथ ही चलवा कर देखा। ओपन एयर थिएटर सहित आसपास साफ-सफाई के निर्देश भी दिये।