बेरोजगारी महंगाई जीएसटी पर केंद्र को जमकर घेरा युवा कांग्रेस के प्रवक्ता/महासचिव आशीष चौबे ने

भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला व आशीष चौबे प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता हुए मीडिया से रूबरू 

सागर(मप्र)–/राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि CMIE – ILO – CSO केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भी अपने रिर्पोट में इस बात की पुष्टि की है कि आज भारत देश बेरोजगारी के मामले में 45 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए  8.1% की दर पर पहुच चुकी हैं और GDP अपने न्यूनतम स्थान पर दर्ज हो रही हैं, NCRB नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो ने 2018 में जब अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक की तो पता चला कि 2018 में 12000 से ऊपर लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली श्री शुक्ला ने आगे कहा कि मोदी जी 2014 के चुनाव में ये वादा युवाओं से कर के सत्ता में आये थे की हर साल 2 करोड युवाओं को नौकरी, रोजगार देंगे पर उल्टे 3 करोड़ लोगों के रोजगार छिन गए इनकी नोटबन्दी और  GST की गलत नीतियों की वजह से यह हाल हो  उक चुका हैं साथ ही बताया कि कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतनाक तो बेरोजगारी का वायरस है जिसके कारण रोज़ युवाओ की जान जा रही कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक मोदी सरकार की कुनीतियां है जैसे नोटबन्दी जिसमे सैकड़ो लोग अपनी जान गंवा बैठे जितनी सजगता आज कोरोना वायरस के लिए सरकार दिखा रही उतनी सजगता यदि बेरोजगारी और नीतियों पर दिखाते तो इतने हज़ार लोगो की जान बचाई जा सकती थी पर दुर्भाग्य तो ये है इतनी जान जाने के बाद भी अभी तक बेरोजगारी से निपटने हमारी सरकार कोई ठोस नीति नही बना पाई इसलिए जरूरी हो जाता है कि अब युवा इनके खिलाफ अपने अधिकारों के लिए अपने रोजगार के लिए इंकलाब करे जरूरी हो जाता है हर युवा बेरोजगारी मुद्दे को राष्ट्रीय आपदा समझकर सरकार को इससे निजात दिलाने की लड़ाई लड़े ,

मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर संदीप सबलोक ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार के सरकारी आंकड़े स्वयं इस बात के गवाह हैं कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी में 40% की गिरावट आई है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार और तकनीकी से समृद्ध बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा स्वाभिमान योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों युवाओं के लिए तकनीकी एवं कौशल परीक्षण देकर सक्षम बनाया है,

पत्रकारो से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता आशीष चौबे ने बताया कि NCRB (National Crime Records Bureau) by Home Ministry Govt. of India  के मुताबिक हर 2 घंटे में हिंदुस्तान में युवा बेरोजगार आत्मयहत्या कर रहा हैं, और उक्त परिवार में बहुत दुःख हैं क्योंकि ये युवा उनके परिवार का सहारा होता हैं भविष्य में पर मोदी जी विदेश में बोलते है सब चंगा सी लेकिन हिंदुस्तान में उद्योग में है मंद सी , रोड पर हो रहे दंगा सी और बेरोजगारी के कारण हो रहा नंगा सी यही कारण था कि भारतीय युवा कांग्रेस ने ये तय किया कि बेरोजगारी विषय पर एक जन आंदोलन की जरूरत है इसलिए NRU जो कि National Registration for Unemployment किया जाए, जिस का उद्देश्य है कि बेरोज़गारी युवा का एक रेजिस्टर बने जिस में बेरोजगारी युवाओं का नामांकन हो और उनकी क्षमता के अनुसार नौकरी व रोजगार दिया जाए और यंग इंडिया के बोल बेरोजगारी पर भाषण प्रतियोगिता भी पूरे देश मे कराई जा रही है , हम भोपाल , इंदौर , उज्जैन , जबलपुर , ग्वालियर और आज सागर संभाग का रहेगा ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top