सागर: मोतीनगर थाना क्षेत्र में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
मध्यप्रदेश के सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर हत्या की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। काकागंज इलाके में एक युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को रविवार सुबह काकागंज इलाके में जेठाभाई बीड़ी ब्रांच के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 25 वर्षीय दीपेश अहिरवार, पिता विमल अहिरवार के रूप में की। बताया जा रहा है कि दीपेश लोडिंग वाहन चालक था और बीती रात ही अपने घर लौटा था।
पुलिस के अनुसार, दीपेश की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर मौजूद एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने और मामले का खुलासा करने के लिए जांच तेजी से की जा रही है।
एक हफ्ते में दूसरी हत्या से दहशत
गौरतलब है कि मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी हत्या है। इससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। पुलिस प्रशासन से जल्द ही इन मामलों का खुलासा करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही अहम सुराग मिल सकते हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस घटना का पर्दाफाश करती है।