बण्डा में पुलिस ने कार से 270 ली. अवैध शराब जप्त

बण्डा में पुलिस ने कार से 270 ली. अवैध शराब जप्त

सागर। बंडा थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर बड़ी कार्यवाई की हैं।
दरअसल, दिनांक 12.12.2024 को रात्रि कस्वा गस्त के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्राउन कलर की मारुति कम्पनी की कार में अवैध शराब रखी हुई है,

थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध कार जिसकी सूचना मिली थी कि अवैध शराब परिवहन की जा रही है ग्राम ततखारा तरफ जा रही है कि सूचना तस्दीक हेतु मौके पर मय स्टाफ गवाहान के पहुंचकर तस्दीक कर वाहन चैकिंग की गई जो दौरान वाहन चैकिंग के एक ब्राउन कलर की कार दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया जो नही रुकी तब उक्त कार का पीछा किया जो उक्त कार क. एमपी-20 सीसी-9189 को कार चालक खेत में छोडकर भगने लगा जो ग्राम ततखारा का अर्जुन परिहार था व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति या जो रत्रि होने से अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये कार की तलाश समक्ष गवाहान उपरोक्त के कार को चैक कि जो कार में कुल 30 खाकी कलर के कार्टून प्रत्येक कार्टून में कुल 50-50 पाव कुल 1500 पाव मात्रा 270 लीटर अवैध शराव कीमत 150000 रु व परिहन में प्रयुक्त वाहन कीमत 300000 रु कुल कीमत 450000 रु. की समक्ष गवाहान उपरोक्त के विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध याना बण्डा में धारा 34(2) आव. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उपमा सिंह, सउनि भारत सिंह प्र.आर. दिलीप अग्निहोत्री आर. राहुल पटेल, आर. पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. मदन पटेल आर. जितेन्द्र प्यासी आर मनीष यादव आर. बालकृष्ण धुर्वे का विशेष योगदान

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top