MP : कंडक्टर ने नहीं रुकवाई बस तो स्कूली छात्रा ने पत्थर से फोड़ा बस का कांच
जबेरा थाना क्षेत्र में छात्रों का गुस्सा फूटा
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा थाना क्षेत्र के जलहरी तिराहा के पास बुधवार सुबह एक अप्रिय घटना सामने आई। स्कूल जाने के लिए खड़े छात्रों ने बस चालक द्वारा बस नहीं रोकने पर पथराव कर दिया। इससे बस का आगे का कांच टूट गया और अंदर बैठी जबेरा कोऑपरेटिव बैंक की एक महिला कर्मचारी घायल हो गई।
घटना का कारण
गढ़ाकोटा से जबलपुर जा रही चौहान ट्रेवल्स की बस जब जलहरी गांव के पास पहुंची, तो कुछ छात्रों ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन भीड़भाड़ के कारण चालक ने बस नहीं रोकी। इससे गुस्साए छात्रों ने पथराव कर दिया।
महिला घायल, बस में अफरा-तफरी
पथराव से बस का कांच टूट गया और एक महिला बैंक कर्मचारी घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए जबेरा अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद वह बैंक लौट आईं और उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई।
पुलिस और बस मालिक का रुख
बस चालक ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी, लेकिन बस मालिक ने छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों और उनके परिजनों को थाने बुलाकर समझाइश दी जाए।
छात्रों की परेशानी
स्थानीय लोगों के अनुसार, छात्रों को स्कूल जाने के लिए कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं है। अक्सर भीड़भाड़ के कारण बस चालक उन्हें बस में नहीं बिठाता। बुधवार को भी यही हुआ, जिससे नाराज छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया।
कोई केस दर्ज नहीं
जबेरा थाना के एएसआई अशोक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बस मालिक ने छात्रों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। अभिभावकों को बुलाकर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
समस्या का समाधान जरूरी
घटना ने स्थानीय परिवहन व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है। यदि छात्रों के लिए अलग परिवहन की व्यवस्था नहीं की गई, तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं। पुलिस और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।