सागर। संपूर्ण भारतीय रेलवे में यूनियन की मान्यता चुनाव प्रारंभ हुए ।चुकी चुनाव क्रमशः 4,5और 6 दिसंबर को किए जाएंगे ।
आज दिनांक 04 दिसंबर को पहले दिन उपमंडल (सागर) के ADEN ऑफिस में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मतदान किया गया । यह रेलवे की यूनियन मान्यता के चुनाव हर पांच साल में किये जाते है, किन्तु इस बार 11 साल के लंबे अंतराल के बाद चुनाव कराए जा रहे है जिसके चलते रेलवे कर्मचारियों में अपने मत को लेकर अच्छा खासा जोश देखने को मिला।और लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रेलवे में किसी भी यूनियन को मान्यता प्राप्ति के लिए टोटल बोटिंग का 35% मिलना आवश्यक है जिस भी यूनियन को 35%मत प्राप्त होते है उसकी यूनियन को रेलवे में मान्यता प्राप्त होती है।
हर बार की तरह इस बार भी कर्मचारियों के बीच जो माहौल बन रहा है उससे साफ नतीजे दिखाई दे रहे है कि इस बार भी हमेशा से रेलवे की मान्यता में जो यूनियन रहे है वो WCREU ही है।और इस बार भी WCREU भारी मतों के साथ मान्यता में आएगी ।
आज शाम तक जितने भी मत किए गए है उससे रुझान आना शुरू हो गए है।
यह संपूर्ण जानकारी हमें WCREU सागर शाखा के शाखा सचिव
श्री नवीन तिवारी जी ने दी।तथा रेलवे कर्मचारी से मतदान करने के लिए अपील की।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 08 : केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले वोटर आईडी कार्ड, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई
- 23 / 08 : मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
- 22 / 08 : अनुपस्थित शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई, एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश
- 22 / 08 : कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
संपूर्ण भारतीय रेलवे में यूनियन की मान्यता चुनाव शुरू, सागर में भी मतदान शुरू
KhabarKaAsar.com
Some Other News