सागर के बीना में आरबी इंटरप्राइज पर एंटी इवेजन ब्यूरो का शिकंजा, करोड़ों की कर चोरी का खुलासा
बीना। एंटी इवेजन ब्यूरो सतना ने शुक्रवार की रात बीना स्थित आरबी इंटरप्राइज फर्म पर बड़ी कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में फर्म पर 3 करोड़ से अधिक की कर चोरी का खुलासा हुआ है।
एंटी इवेजन असिस्टेंट कमिश्नर विवेक कुमार दुबे ने बताया कि आरबी इंटरप्राइज के प्रोपराइटर रोहित भगोरिया हैं, और फर्म राजीव वार्ड से संचालित होती है। जांच में सामने आया कि यह फर्म खरीदी किए बिना करोड़ों रुपए के फर्जी बिल काटकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दुरुपयोग कर रही थी, जिससे शासन को भारी राजस्व नुकसान हो रहा था।
जांच के दौरान अब तक 3 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी पकड़ में आ चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच में कर चोरी का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।