पुरानी बुराई के मामलें में राजीनामा न करने पर मारपीट, महिला पहुंची एसपी कार्यालय
सागर। जिले के सानौधा थाना अंतर्गत लिधौरा में पुरानी बुराई के चलते और घर से निकलने वाले आम रास्ते पर अनावेदकों द्वारा मेरे घर पर आकर गाली देने लगे, गाली देने से मना करने पर परिवार वालों के साथ मारपीट की, इसके बाद महिला सानौधा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गई, लेकिन महिला का कहना है कि हमारे बताएं अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाद महिला ने आज सागर एसपी को एक ज्ञापन दिया है
जिसमें बताया गया कि दिनांक 28 नवंबर 2024 को अनावेदक गणों द्वारा पुराने बुराई के चलते एक मामले में राजीनामा न करने पर मेरे घर पर शराब के नशे में आए और हम लोगों के साथ मारपीट की हम लोगों का सामान चुराकर ले गए
जिसको लेकर महिला ने कहा कि अनावेदकों द्वारा आने वाले समय में कोई गंभीर घटना ना कर दें जिसको लेकर वह अनावेदक गण पर कार्रवाई को लेकर महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।