सागर में जिला पंचायत सदस्य ने लगाए आरोप, सीईओ ने कहा ऐसा कुछ नही हुआ
सागर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल एक तरफा अपने मोबाइल से सेल्फी कैमरे पर एक वीडियो बनाते दिख रही है और जिला पंचायत कार्यलय में सीईओ पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने मिलने का समय नही दिया और मुह पर दरबाजा बंद करा दिया
इनका कहना हैं
ज़िला पंचायत सीईओ विवेक के वी ने बताया कि बुधवार दोपहर में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक की तैयारी के संबंध में उनके द्वारा समीक्षा बैठक ली जा रही थी। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, उपसंचालक उद्यानिकी जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन आदि उपस्थित थे। बैठक के मध्य जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल बिना कोई पूर्व सूचना के सीधे दरवाजा खोलते हुए अंदर आईं और बोली कि वे जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल हैं। इस पर मेरे द्वारा उनसे कहा गया कि मैडम मैं अभी बैठक में हूं, मैं आपसे बैठक के बाद में बात करता हूं।
इस पर सदस्य द्वारा बेहद गुस्से एवं आक्रोश में मुझसे कहा गया कि आपकी बैठक ही चलती रहती है।
मेरे लगातार उनको बताने के बाद कि, आप से बैठक के बाद बात कर लूंगा फिर भी वे नहीं मानी। यदि सदस्य महोदया द्वारा वीडियो बनाया गया है तो पूरा प्रकाशित करें कि वह किस कार्य से आई और उन्होंने क्या कहा।
इसके उपरांत वे नहीं मानी तो मैं अपने कक्ष से बाहर आ गया। मेरे पीछे पीछे सदस्य महोदया आई, जब मैं अपने कक्ष में वापस जा रहा था तब मेरे द्वारा उपस्थित पियून से कहा गया कि दरवाजा बंद कर दो।
यह पूर्णतः असत्य, कि मेरे द्वारा उनके मुंह पर दरवाजा बंद किया गया। और यह भी कहना गलत है कि मैं किसी सदस्य या जनप्रतिनिधि से नहीं मिलता।
जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी ने बताया कि वे सभी जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क में रहते हैं।