Friday, December 5, 2025

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली: 10 जिलों के 9 हजार युवाओं का जुटेगा हुजूम

Published on

spot_img

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली : 10 जिलों के 9 हजार युवाओं का जुटेगा हुजूम

सागर जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 5 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जा रहा है। रैली शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित होगी। नौ दिवसीय भर्ती रैली में 10 जिलों से करीब 9 हजार युवा शामिल होंगे। इसमें सागर समेत छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड और ग्वालियर के युवा हिस्सा लेंगे। भर्ती रैली को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भर्ती रैली को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर ने उप संचालक रोजगार अंगूरी ठाकुर को निर्देश दिए हैं कि जिस विभाग से जिस कार्य की अपेक्षा है, उस संबंध में उन्हें आवश्यक पत्र भेजे। आयोजन के सिलसिले में व्यवस्थाओं के लिए किस मद में कितनी राशि की आवश्यकता होगी, उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने भर्ती रैली में बाहरी जिलों से आने वाले युवाओं की संख्या को देखते हुए आरटीओ को बसों के अस्थाई परमिट देने और पार्किंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।

हर जिले के लिए अलग-अलग दिन होंगे निर्धारित

कर्नल कमलेश कुमार ने बताया कि भर्ती रैली में 10 जिलों के करीब 9 हजार युवा भाग लेंगे। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित रहेंगे। सेना से भर्ती के लिए 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी आ रहे हैं। सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने आदि की व्यवस्थाएं की जाना हैं।

इसके साथ ही रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की आवश्यकता भी होगी। जिसको जगह-जगह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रखा जाएगा। संपूर्ण भर्ती रैली की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। भर्ती स्थल पर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। जिसमें आने जाने वालों की चेकिंग की जाएगी।

Latest articles

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

सागर के हॉकी खिलाड़ी हसनैन खान का 59वी एस.जी. एफ.आई. नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में चयन

हॉकी फीडर सेंटर सागर के खिलाड़ी हसनैन खान का 59वी एस.जी. एफ.आई. नेशनल हॉकी...

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन विशाल भंडारा हुआ

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन विशाल भंडारा हुआ सागर।...

MP: द्वितीय अनूपूरक बजट में 13476.94 करोड़ के प्रावधान से विभिन्न वर्गों का होगा कल्याण

द्वितीय अनूपूरक बजट में 13476.94 करोड़ के प्रावधान से विभिन्न वर्गों का होगा कल्याण भोपाल।...

More like this

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

सागर के हॉकी खिलाड़ी हसनैन खान का 59वी एस.जी. एफ.आई. नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में चयन

हॉकी फीडर सेंटर सागर के खिलाड़ी हसनैन खान का 59वी एस.जी. एफ.आई. नेशनल हॉकी...

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन विशाल भंडारा हुआ

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 18वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन विशाल भंडारा हुआ सागर।...