चोरी के मामले में निगरानी बादमाश को पुलिस ने उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया
सागर। पुलिस के अनुसार दिनाँक 24.09.2024 को फरियादी राहुल पिता जंगबहादुर गौतम उम्र 34 साल नि० लक्ष्मीपुरा वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 22.09.2024 के दिन करीब 3.30 बजे की बात है मैं अपनी मोटरसाईकिल से गोला कुआ के पास खड़ा था उसी समय वहा पर मेरी पहचान और मोहल्ले का सूरज आठिया अपने अन्य दो साथियो को लेकर आया और बोला कि मुझे धर्माश्री छोड़ दो तब में उन तीनो को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर धर्माश्री तक ले गया फिर सूरज बोला कि मंगलगिरी छोड दो तब मैं उनको लेकर मंगलगिरी पहुंचा वहा पर मोटरसाईकिल खड़ी करके उनको उतारा फिर मैं वहा से अपनी मोटरसाईकिल से अपने घर आया तो मैनें देखा कि Y 29 लाल रंग का कीमती 30000 रूपये जिसमें जिओ कंपनी की सिम डली है मेरे जेब की पेंट में नहीं था और मैं 20000 रुपये रखे थे जिसको में मोबाईल के साथ रखे था वो भी मेरे जेब में नहीं थे सूरज आठिया और उसके साथ दोनो साथियो ने मेरे पेंट के जेब से निकालकर चोरी कर लिये है की रिपोर्ट पर अपराध क 1064/2024 धारा 303(2)
बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर तलास पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये जो आरोपी 01. सूरज आठ्या पिता नंदराम आठ्या उम्र 28 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर 02. सचिन उर्फ सच्चू पिता सीताराम विश्वकर्मा उम्र 27 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर को दस्तयाब कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जाकर मेमोरेण्डम लेख किये गये जिसने घटना को अंजाम देकर मोबाईल व नगदी 20000 रूपये चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी सूरज आठया थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। जिसके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. सूरज आठ्या उम्र 28 साल (कुल अपराध-14) 01.अप क 904/2019 धारा 13 जुआ एक्ट 02 अप क 24/2021 धारा 379 भादवि 03.अप क 902/2021 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 04.अप क 26/2022 धारा 379 भादवि 05. अप क 115/2022 धारा 323,324 भादवि 06.अप क 132/2022 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 07. अप क 252/2022 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 08. अप क 474/2022 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 09.अप क 493/2023 धारा 294,323,506 भादवि 10. अप क 496/2023 धारा 294,323,506,34 भादवि 11. अप क 732/2023 धारा 394 भादवि 12. अप क 833/2023 धारा 323,324,506 भादवि 13. अप क 187/2024 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट
02. सचिन उर्फ सच्चू विश्वकर्मा उम्र 27 साल (कुल अपराध-02) 01.अप क 387/2021 धारा 13 जुआ एक्ट।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 1214 बृजेन्द्र गौतम 03. आर 1749 गुड्डू शर्मा 04. आर 1066 लखन 05. आर 1546 सुनील लोधी।