टीकमगढ़ जिले में एक पुलिस थाना प्रभारी को एक लड़के ने सार्बजनिक स्थल पर जड़ा थप्पड़
टीकमगढ़ जिले में एक महिला टी आई को एक लड़के ने गुस्से में आकर जड़ा थप्पड़ जिस्से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
टीकमगढ़ जिले के बड़ागाँव धसान पुलिस थाने के दरगुआ गांव के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा घुरका लोदी उम्र 50 साल ने टक्कर मार दी गई जिसमें उसकी मौत हो गई जिससे आक्रोशित परिजनों ने पहिले रोड पर जाम लगाया और जब जाम खुलवाने थाना प्रभारी अनुमेघा गुप्ता दुबे पहुंची तो परिजनों से बहस होने लगी जिस पर टी आई ने पहिले एक लड़के को थप्पड़ मारा तो फिर क्या लड़के ने अपना आपा खोकर टी आई मेडम पर लगातार थप्पड़ रसीद कर दिए जब लोगो ने बचाया तव यह लड़का शांत हुआ !परिजनों का आरोप है ! कि घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची यदि समय से पुलिस आकर घायल को अस्पताल भिजवा देती तो उसकी मौत नही होती । लेकिन इस घटना से पुलिस महकमे में जरूर खलबली देखी जा रही है ।