होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

स्कूल-कॉलेज के आसपास गुटखा सिगरेट आदि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले 3 टपरे नगर निगम ने किये जब्त

स्कूल कॉलेज के आसपास गुटखा सिगरेट आदि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले 3 टपरे नगर निगम ने किये जब्त सागर शहर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

स्कूल कॉलेज के आसपास गुटखा सिगरेट आदि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले 3 टपरे नगर निगम ने किये जब्त

सागर शहर के विभिन्न स्थलों से पान गुटखा दुकानों गुमठियों सहित 80 से अधिक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया

RNVLive

सागर। लेक्टर संदीप जी. आर. के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शहर के शिक्षा संस्थानों के आस-पास से पान गुटखा दुकाने अवैध अतिक्रमण और स्थाई व अस्थाई गुमठियां, रेहड़ी टपरे आदि हटाने की सख्त कार्यवाही निरंतर करने के निर्देश नगर निगम की अतिक्रमण शाखा को दिये हैं। निगम अमले द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सागर शहर के स्कूलों कॉलेजों सहित समस्त शिक्षा संस्थानों को चिन्हित कर इनके आस-पास से गुटखा पान दुकानों गुमठियों, रेहड़ियों, टपरों आदि को हटाने और नशीले गुटखे आदि सामग्री बेचने वालों पर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम के अतिक्रमण दल द्वारा विगत दिनों में लगभग 80 अवैध टपरों गुमठियों को हटाया गया है और महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल सीएम राईस स्कूल के पास लगे टपरों गुमठियों से नशीले गुटखा, सिगरेट आदि की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाही करते हुये 3 टपरों को जप्त कर नगर निगम वाहन द्वारा स्टोर वाहन विभाग में रखने की कार्रवाही की गई।

इन स्थलों से हटाये गये अवैध अतिक्रमण और पान गुटखा सिगरेट बेचने वाले टपरे गुमठियां आदि

RNVLive

पीली कोठी चौराहे के पास 7 टपरे, खेल परिसर के पास 5, गवर्नमेंट एक्सिलेंस स्कूल के पास 5, पहलवान बब्बा मंदिर से एमएलबी स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ 8 अवैध गुमठियों, डिग्री कालेज के पास और दीनदयाल चौराहे से 10, एमपीईवी कार्यालय से एचडीएफसी बैंक परकोटा तक 10, कटरा बाजार में आर्य समाज स्कूल के पहले दीनदयाल कॉम्प्लेक्स के आसपास 15, रविशंकर स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर स्कूल के आसपास मोतीनगर चौराहे से 10, राहतगढ़ ब्रिज के आसपास 12 अवैध टपरों, गुमठियों आदि को हटाया गया है। नगर निगम के सामने निर्मित स्मार्ट टॉयलेट के पास स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर यहां होकर्स जोन बनाने की कार्यवाही की जा रही है।

चैनल हेड गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212

 

Total Visitors

6188330