भापेल में ऐतिहासिक फुलेर मेला महोत्सव पर बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता का होगा भव्य

भापेल में ऐतिहासिक फुलेर मेला महोत्सव पर बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता का होगा भव्य

सागर। बुधवार को नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने भापेल पहुंचकर 15 नबम्वर से प्रारंभ हो रहे ऐतिहासिक फूलेर मेला महोत्सव एवं 16 नवंबर को होने वाली विधायक बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजन तैयारी का संचालन मंडल के साथ जायजा लिया।
उन्होंने आयोजन को बेहतरीन बनाने के लिए एक-एक बिंदु पर चर्चा की। स्थल निरीक्षण कर आयोजन को भव्य,स्मरणीय बनाने के इंतजाम कराने के निर्देश दिए।
विधायक लारिया ने बताया कि प्रत्येक वर्षों की भांति कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भापेल में 15 नबम्वर से तीन दिवसीय बाबा फूलनाथ (फुलेर) मेला महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
16 नवंबर को बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 30-35 मंडलीय भाग ले रही है।
इस बार पहले से बेहतर सुविधाओं के साथ मेला महोत्सव आयोजित होगा। मेले में पुलिस, स्वास्थ्य, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था के साथ फायर ब्रिगेड और सुरक्षा व्यवस्था होगी।
विधायक लारिया ने इस भव्य आयोजन में नागरिकों से बड़ी संख्या में सहभागिता करने की पुनीत अपील की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top