सागर में ठंड की दस्तक, रात में बढ़ा सर्दी का एहसास
सागर, मध्यप्रदेश – सागर में ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है। हाल ही में रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे रात के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। लोगों ने अब गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है, हालांकि दिन में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी भी महसूस होती है।
पिछले साल की तुलना में इस बार सर्दी देर से आ रही है। 2023 में नवंबर के पहले पखवाड़े में रात का तापमान 13 डिग्री तक गिर गया था, लेकिन इस साल तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जलवायु परिवर्तन और सर्दी का असर
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम का चक्र बदल गया है। अब सर्दी का असर दिसंबर में अधिक महसूस होगा और यह फरवरी तक चलेगी। इस साल जिले में औसत से अधिक बारिश होने के कारण जमीन में नमी बनी हुई है, जिससे “सुखी ठंड” नहीं पड़ रही है।
दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और पिछले साल की तुलना में अधिक ठंड पड़ने का अनुमान है।