भाजपा में अंदरूनी कलह-मुख्यमंत्री पद पर आया इनका विरोध सामने

मप्र की सियासी उठापटक में भाजपा ख़ेमे में खुशी की लहर तो आ गयी पर अब मुख्यमंत्री के नाम पर खीचतान भी देखी जाने लगी,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और अन्य दिग्गजों में अंदरूनी कलह की खबर..

फिलहाल 228 विधायकों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास अपने 114 विधायकों समेत 7 अन्य का समर्थन हासिल है, ऐसे में उनके पास 121 विधायक हैं। वहीं अगर इन इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों की संख्या को विधासनभा की कुल सीटों में से घटा दें तो यह घटकर 206 बचेंगे, ऐसे में बहुमत के लिए 104 सीटों की चाहिए होगी
प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाते नज़र आ रहें हैं सिंधिया के साथ उनके ख़ेमे के विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिये है, ऐसे में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने की होड़ में है, लेकिन मुख्यमंत्री की संभावित पसंद को लेकर भाजपा की प्रदेश इकाई में भी नाटकीय मोड़ आ गया है एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फिर से सीएम बनाया जाता है तो पार्टी के कुछ नेता बागी हो सकते हैं,कांग्रेस के 22 विधायकों ने मंगलवार को स्पीकर एनपी प्रजापति को विधानसभा में अपना इस्तीफा सौंप दिया, इसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने मंगलवार को एक बैठक बुलाई गई जिसमे कहा जा रहा था कि अगर कमालनाथ अपनी सरकार बचाने में विफल रहते है तो एक नए विधायक को मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाएगा,भाजपा के एक वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि गोपाल भार्गव की जगह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का प्रमुख चुने जाने की संभावना के विरोध के बाद विधायक दल की बैठक में कोई अन्य एजेंडे पर बात नहीं की गई,बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल, चौहान, राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के विधायकों द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की, बीजेपी के एक नेता ने कहा जैसा कि चौहान ने मोर्चा संभाला और पार्टी में विभिन्न स्तरों पर उनसे सलाह ली गई भोपाल को संदेश दिया गया कि उन्हें सतर्क रहना चाहिए
चौहान के विरोधी एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी में एक भावना है कि अन्य नेताओं को एक मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि चौहान का 13 वर्षों तक मुख्यमंत्री का कार्यकाल रहा है और 2018 में हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए,राज्य के भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा।ऐसा कुछ नहीं है ये सिर्फ मीडिया की अटकलें हैं बैठक का एजेंडा केवल राज्यसभा चुनाव था किसी और मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top