सागर में साबुन फैक्ट्री में हादसा, एक मजदूर की मौत एक घयाल
सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में सिद्गुवां स्थित साबुन फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर काम करते समय दो मजदूर मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। आज जबकि अवकाश था और अन्य मजदूरों ने आरोप लगाए हैं कि मिक्सर में घुसकर उसको साफ करने के लिए बोला गया था फिर मिक्सर चालू कैसे हुआ साथ ही जब आज सभी जगह की छुट्टी थी तो फैक्ट्री में काम क्यों चालू था।
घटना में दोनों मजदूर गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें मकरोनिया स्थित बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, सागर के सिद्गुवां औद्योगिक क्षेत्र में घड़ी साबुन फैक्ट्री में मंगलवार को काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूर मिक्सर मशीन के पास पहुंचे। जहां काम करते समय दो मजदूर मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। घटना में मजदूर मुलायम आठ्या निवासी सिद्गुवां और रफीक खान निवासी गिरवर घायल हुए हैं। उन्हें सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना देख आसपास मौजूद मजदूरों ने प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
घायलों की हालत जानने पहुंचे विधायक घटनाक्रम की सूचना मिलते ही नरयावली विधायक प्रदीप लारिया बसंल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल मजदूरों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस से मामले की जांच करने की बात कही।