हरियाणा से एक शादी समारोह में निज निवास पर आए भाजपा के सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा, कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए उन्हें पूरा न कर पाने का ही परिणाम है कि यह सरकार अल्पमत में आ गई है।
उन्होंने कहा, यह सरकार तो अस्थिर होनी ही थी। इनको सरकार में रहने का कोई अधिकार नही है। फ्लोर टेस्ट कराने पर यह सरकार गिर जाएगी। यह सरकार ट्रांसपर किये जा रही है इनकी हवस आखिर तक जाने का नाम नही ले रही है। परिवार में शादी समारोह में आने की हाईकमान से छुट्टी मांगी थी, शादी में शामिल होकर वापिस चला जाऊंगा। कैविनेट मंत्री पद मिलने पर कहा कि, हमारी भाजपा का हर विधायक मंत्री जैसे पावर में रहेगा। सिंधिया के भाजपा में आने पर और उनके समर्थक सुरखी विधायक गोविंद सिंह का सागर विधायक ने भाजपा पार्टी में आने पर स्वागत किया है।