बुजुर्ग नजदीकी शिविर केंद्र में पहुंचकर आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवाएं : निगमायुक्त

 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग शहर के 13 अलग-अलग स्थलों पर सर्वसुविधायुक्त शिविर केंद्रों में ई-केवाईसी, आधार सुधार के साथ बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड
 
बुजुर्ग नजदीकी शिविर केंद्र में पहुंचकर आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवाएं : निगमायुक्त
सागर। नगर निगम क्षेत्र निवासी ऐसे सभी 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सहज़ बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने शहर के 13 अलग-अलग स्थलों पर विशेष शिविर केंद्रों की स्थापना के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा की शासन की मंशाअनुरूप प्रत्येक बुजुर्ग नागरिक को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ मिले। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाये जायें, आवश्यकता पड़ने पर शिविर में ही बुजुर्गों की ई-केवाईसी और आधार कार्ड सुधार करें ताकि बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड मिल सके और योजना का लाभ लेने में सहूलियत मिले। 
 इन 13 शिविर केंद्र स्थलों पर पहुंचकर आसानी से बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड
बुजुर्ग नागरिकों की सुविधा के लिए उनके घरों के आस-पास ही आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार शहर के 13 स्थलों
1-नगर निगम कार्यालय
2-स्मार्ट सिटी कार्यालय कलेक्टरेट परिसर
3-पद्माकर सभागार मोतीनगर चौराहा
4-म्युनिसिपल स्कूल कटरा
5-गोपालगंज आधार सेवा केंद्र SBI गोपालगंज बैंक के नीचे
6-मंगलगिरी तिराहा धर्मश्री मौर्य कंप्यूटर रविदास मंदिर के बाजू में आंबेडकर वार्ड
 7-सागर सरोज धर्मश्री अभि कंप्यूटर होटल सागर सरोज के सामने धर्माश्री
8-भगवानगंज – गौरांशी कंप्यूटर अंबेडकर तिराहा भगवानगंज सागर
9-तहसीली सेंगर कंप्यूटर पुरानी तहसीली सागर
10-तहसीली पीजी कंप्यूटर फॉरेस्ट ऑफिस के सामने पोद्दार कॉलोनी
11-सुभाष नगर संजय कंप्यूटर ब्रिज के बाजू में सुभाषनगर रोड बीना स्टैंड के आगे
12- राहतगढ़ स्टैंड नेमा कंप्यूटर एवं स्टेशनरी राहतगढ़ बस स्टैंड सागर
13-सिविल लाइन महावीर कंप्यूटर सिविल लाइन चौराहा
उक्त स्थलों पर सोमवार से सर्वसुविधायुक्त शिविर केंद्र लगाये जायेंगे।
 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग नजदीकी शिविर में पहुंचकर आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवाएं : निगमायुक्त
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा की 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाना आसान है। बुजुर्ग नागरिक स्वयं या अपने परिजनों की सहायता से उक्त शिविर केंद्र में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उक्त शिविर केंद्र में सीईसी की टीम और नगर निगम की टीम के सदस्य आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करेंगे। जिन बुजुर्गों की ई-केवाईसी नहीं है या आधार अपडेट नहीं है उनकी तत्काल ई-केवाईसी और आधार अपडेट की प्रक्रिया की जायेगी।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top