सागर में जंगल में पेड़ो की कटाई जारी, वन विभाग को खबर नही !

सागर। भडरा गांव के पास ईशुरपुर बीट में वन विभाग की मिलीभगत से हो रही अंधाधुंध सागौन के पेड़ो की कटाई देवरी कला रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के भडरा ग्राम के पास ईशुरपुर बीट में अंधाधुंध सागौन के वृक्षों की कटाई की जा रही है जानकारी के अनुसार ईशुरपुर बीट में पेट्रोल वाली मशीन से मोटे-मोटे सागौन के वृक्षों को धडल्ले से काटा जा रहा है एक या दो नहीं अनेकों जगह है यह नजीर देखने को मिला जहां पर हरे भरे वृक्षों को पेट्रोल वाली आरा मशीन की सहायता से काटकर बेचा जा रहा है वनविभाग के अधिकारियों की मिलीभगत प्रदर्शित होने से आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है की विनाविभाग की जानकारी के रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के अंदर पेट्रोल वाली आरामशीन कैसे चलाकर पेड़ो की कटाई करवाई जा रही हैं और यह वन माफिया कैसे हरे भरे वृक्षों को काटकर बेचा जा रहा है।

वायरल वीडियो के अनुसार बारहा सर्कल के वनपाल सुरेंद्र विश्वकर्मा खुद ही आरा मशीन के पास खड़े होकर सागौन के पेड़ को कटवा रहे हैं वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की वन अमला खुद खड़े होकर वन्य प्राणियों के आवास नष्ट कर रहा है वनपाल के ऊपर पहले भी कई बार गंभीर आरोप लगा चुके हैं पिछले दिनो चिंकारा के शिकार मामले में वनपाल का नाम आया था पर विभाग द्वारा मामले में लीपापोती कर दवा दिया गया पुरैना चौकी शिकार मामले की जांच लगातार कागजों में होती रही और आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई लगातार विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत वन्यप्राणियों के आवास लगातार नष्ट करने पर आमादा है जानकारी के अनुसार 14 सितंबर की रात्रि करीब 1:30 बजे सिलकुई बैरियर के पास वीट गार्ड पुरैना और वनपाल द्वारा सागौन से भरी बैलगाड़ी जप्त की गई थी परंतु ना तो वह बैलगाड़ी की जब्ती किसी रिकॉर्ड में है और ना ही बैलगाड़ी का पता है ऐसी कौन सी प्रक्रिया है जिससे रात्रि में ही अवैध सागौन रखी बैलगाड़ी गायब हो गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top