आई.एम.ए. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में डॉ सिरोठिया निर्वाचित
सागर। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक मध्यप्रदेश आई. एम. ए.के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया को विदिशा में संपन्न आई.एम. ए. के प्रादेशिक सम्मेलन में आई. एम. ए.की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ सिरोठिया 19 वीं बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए चुने गए हैं। डॉ सीरोठिया के निर्वाचन से आई. एम. ए. सागर गौरवन्वित है.इसके पूर्व चिकित्सकों के हित में लगातार कार्य करने के लिए डॉ सीरोठिया को आई. एम. ए. के आर. ए. भागवत अवार्ड एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
सागर आई. एम.ए. के सदस्यों ने डॉ सिरोठिया को इस उपलब्धि पर बधाइयां दीं हैं।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 07 : जिले में अब तक 484.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
- 12 / 07 : सड़कों के गड्ढे की शिकायत एक सप्ताह में दूर होगी नहीं तो संबंधित अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई – लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह
- 12 / 07 : MP: भारी बारिश से सागर जिले के कई मार्ग बंद पुलिस ने यातायात नियंत्रण के लिए संभाली कमान
- 12 / 07 : स्मैक के नशे में उपद्रव मचाने वाले 6 गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
- 11 / 07 : सागर में 9 वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाही, मोटा जुर्माना लगाया गया
IMA राष्ट्रीय कार्यकारिणी में डॉ. सिरोठिया निर्वाचित

KhabarKaAsar.com
Some Other News