सागर में पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो मामलों के आरोपियो को हिरासत में लिया
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को गंभीर मामलों में बिना देर किए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। विगत दिनों थाना मोतीनगर में दो अलग अलग हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हुए थे
पुलिस के अनुसार- पहले प्रकरण में दिनांक-16.10.2024 फरियादी रवि पिता संतोष अहिरवार उम्र 22 साल निवासी धर्मटाल के पास शास्त्री वार्ड थाना मोतीनगर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट करने पर कि दिनांक 15.10.24 के रात करीब 08.00 बजे उसके भाई अनिकेत अहिरवार को घर के बाहर आकर रामू अहिरवार उसका भाई जित्तू अहिरवार, बाबू अहिरवार एवं पिता टोडेलाल अहिरवार द्वारा अनिकेत अहिरवार को जान से मारने की नियत से कटर से हमला करने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 1155/24 धारा 109,296,115(2), 118(12),351 (3).3 (5) बीएनएस का कायम किया गया,
दूसरे प्रकरण में दिनाँक 18.10.2024 को प्रार्थी दीनदयाल उर्फ सोनू पिता मिहीलाल पटेल उम्र 28 साल निवासी कनेरादेव बागराज वार्ड थाना मोतीनगर कि रिपोर्ट पर कि दिनांक 17.10.24 को आरोपी रामलखन पटेल द्वारा जान से मारने की नियत से हमला करने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 1165/24 धारा 109 बीएनएस का कायम किया गया
दोनों प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गंभीर अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपीयों की धड-पकड हेतु श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजोरिया के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मोतीनगर एवं पुलिस बल के द्वारा तत्काल एव प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रहलाद अहिरवार पिता तोडेमल उर्फ टोडे अहिरवार सुभाषनगर शास्त्री वार्ड धर्मटाल के पास मोतीनगर
दूसरे प्रकरण के आरोपी रामलखन पिता जगदीश पटेल उम्र 19 साल पता कनेरा देव थाना मोतीनगर
को विधिवत पुलिस अभिरक्षा में लेकर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी
उपरोक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में
निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उनि पीडी ठाकुर, नंदराम प्रआर प्रमोद बागरी, प्रधान आरक्षक देवेंद्र प्रआर सुशील राय, प्रआर वृजेन्द्र सिंह, प्र.आर सौरभ रैकवार, आर दिनेश आर सोमवीर, आर रोहित पाठक ,आरक्षक अंचल का सराहनीय योगदान रहा।