होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अब अचल सम्पत्ति क्रय विक्रय के पहले लेनी होगी विद्धुत विभाग की यह NOC

संपत्ति क्रय विक्रय के पहले अब विद्धुत विभाग की लेनी होगी NOC सागर(मप्र)–/आप जब मकान दुकान या जमीन जो कि शासकीय नियमों ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

संपत्ति क्रय विक्रय के पहले अब विद्धुत विभाग की लेनी होगी NOC
सागर(मप्र)–/आप जब मकान दुकान या जमीन जो कि शासकीय नियमों के हिसाब से बाकायदा रजिस्ट्रार दफ्तर में आवेदन कर विधिवत स्टाम्प शुक्ल अदा करके अपनी संपत्ति बेच और अन्य कोई उसे खरीद सकता हैं और इसी क्रम कार्य होता आया हैं लेकिन अब इसमें एक और प्रावधान जुड़ गया हैं यह अभी मप्र के सागर शहर में विद्धुत विभाग के अधिकारीयों के प्रयास से संभव हो पाया हैं जिसके तहत अब किसी भी संपत्ति के क्रय विक्रय के पहले अगर उस संपत्ति में विद्धुत मीटर लगा हैं तो आपको विद्धुत विभाग की NOC अनापत्ति प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी ताकि विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि किसी भी प्रकार का विद्धुत बिल बकाया नही हैं और अगर हैं तो पहले भरवाया जाएगा फिर NOC दी जाएगी ताकि संपत्ति क्रय विक्रय में आसानी हो..बहरहाल यह आदेश रजिस्ट्रार कार्यलय से जारी हुआ हैं जिसमें बताया गया हैं कि इस तरह से संपत्ति क्रय करने वाले को सुविधा होगी ताकि बकाया विद्धुत शुक्ल का निपटान पूर्व में ही हो जाएगा और बाद की परेसानी से निजात मिलेगी
इस सम्बंध में पहल करता एस.के. सिन्हा कार्यपालन अभियंता नगर संभाग सागर का कहना हैं- कई मामलों में संपत्ति बिक्रय में बकाया बिल छिपाया जाता हैं जिसके बाद नवीन संपत्ति मालिक को नोटिश जाता हैं पर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति के बाद विद्धुत बिल बकाया रह जाता था पर उस संपत्ति (मकान,दुकान,कारखाना) विभाग द्वारा डिफाल्ट चिन्हित हो जाते हैं पर अब ऐसा न हो सके इसके लिए यह कवायद की जा रही हैं
बहरहाल नए प्रावधान के तहत नागरिकों को काफी आसानी होगी और भविष्य के विवादों से मुक्ति मिलेगी

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क सागर

Total Visitors

6190768