होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के चुनाव सम्पन्न

नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के चुनाव में मतगणना उपरांत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव का परिणाम घोषित अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक,उपाध्यक्ष पद ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के चुनाव में मतगणना उपरांत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव का परिणाम घोषित
अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक,उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी एवं सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए

https://x.com/kka_news/status/1843720223171719297?t=5ZY9kjt2qoT9A1y7-jccnA&s=19

RNVLive

सागर। शनिवार 19 अक्टूबर को नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के निर्वाचन में मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किए गए । नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक पंडित माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी श्री पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि निगम सभाकक्ष में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 485 कर्मचारियों में से 459 कर्मचारियों ने मतदान किया । उसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के निर्वाचन की मतगणना की गई । जिससे अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक,उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी, एवं सचिव पद पर माधव चढार विजयी हुए एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए।


अध्यक्ष पद पर श्री हरेंद्र खटीक को 241 रामेश्वर चौबे को 80 अखिलेश शुक्ला को 79 प्रदुम्न मिश्रा को 51 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी को 269 संजय रैकवार को 179मत एवं सचिव पद पर माधव चढार को 332 मत ,राजेश जाटव को 117 मत प्राप्त हुए एवं 10 मत निरस्त हुए । नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक पंडित माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी श्री पूरन लाल अहिरवार ने विजयी हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

Total Visitors

6190814