सड़क हादसे में पुलिस के ASI की मौत,सागर जाते वक्त हुआ हादसा

सड़क हादसे में पुलिस के ASI की मौत,सागर जाते वक्त हुआ हादसा

छतरपुर।  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में पदस्थ एक ASI की मौत हो गई। रविवार देर रात हादसा हुआ। एएसआई कार से सागर जा रहा था, इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास उसकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना मातगुवां थाना क्षेत्र की है। आरक्षक फिजिकल टेस्ट में लगी है ड्यूटी

जानकारी के मुताबिक ढाढरी गांव निवासी लवकुश सिंह पिता प्रीतम सिंह चंदेल एसपी कार्यालय में एएसआई के पद पर पदस्थ था। 22 अक्टूबर को आरक्षक फिजिकल टेस्ट होना है। लवकुश की ड्यूटी सागर में आरक्षक फिजिकल टेस्ट में लगी थी। रविवार की रात साढ़े 11 बजे वह अपनी कार से सागर जाने के लिए निकला था। रास्ते उनको कुछ सामान छूट जाने की याद आई और वह 12 बजे वापस लौटा, तभी रिलांयस पेट्रोल पंप के पास रोड में खड़े एक ट्रक HR 63 E 9752 से उसकी तेज रफ्तार आल्टो कार MP 17 CB 8115 पीछे से टकरा गई। इस हादसे में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगते ही हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और लवकुश के शव को बाहर निकाला। वहीं, सोमवार की सुबह पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी। खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि डीपीओ में पदस्थ एएसआई लवकेश सिंह की मौत की जानकारी मिली है, मातगुवां थाना क्षेत्र में उनका रोड एक्सीडेंट हुआ है। घटना जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं, थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक लवकुश के छोटे भाई विक्रम सिंह ने बताया कि बड़े भाई लवकुश सिंह सागर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनका कोई सामान छूट गया इसके बाद वह चौक से वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top