सागर संभागों के जिलों का कुल 1800 किलोग्राम लगभग मादक पदार्थों का हुआ विनष्टीकरण
पुलिस महानिरीक्षक सागर, प्रमोद वर्मा , डीआईजी सागर सुनील कुमार जैन, छतरपुर डीआईजी शाक्यवार व सागर संभाग के जिलो से पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद
दमोह जिले की नरसिंहगढ़ माइसेम सीमेन्ट फैक्ट्री में दिनांक 11/10/24 को सागर संभाग का कुल 1800 किलोग्राम मादक पदार्थों के विनष्टीकरण की कार्यवाही हुई. सागर संभाग के विभिन्न थाना क्षेत्र का कुल लगभग 1800 किलोग्राम मादक पदार्थों क नियमानुसार विनष्टीकरण किया गया है. विनिस्ट्री करण की कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा, dig सागर रेंज सागर श्री सुनील जैन dig छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार sp दमोह श्री श्रुतकीर्ति सोमबंसी sp पन्ना साईं कृष्ण थोटा की उपस्थिति में मायसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंगगढ़ दमोह में जिला छतरपुर, सागर, दमोह के लगभग 18 क्विंटल मादक पदार्थ का विनष्टीकरण किया गया।
कुल मादक पदार्थों में जिला छतरपुर के थाना किशनगढ़ से ही 1615 किलो ग्राम अफीम के पौधों का विनिस्टीकरण किया गया सागर जिले एवं दमोह जिले से कुल 185 किलोग्राम लगभग मादक पदार्थों का विनिस्टीकरण सहित कुल 1800 किलो ग्राम मादक पदार्थों का विनिस्टीकरण किया गया।