Monday, December 29, 2025

BMC की लिफ्ट में युवती से बदसलूकी, एक माह में दूसरी घटना

Published on

बीएमसी की लिफ्ट में युवती से बदसलूकी, एक माह में दूसरी घटना

सागर। गोपालगंज थाना अंतर्गत बीएमसी में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। उक्त युवती अपने भतीजे के इलाज के लिए बीएमसी आई थी। जहां आरोपी अधेड़ ने उसके साथ लिफ्ट में छेड़छाड़ की। जिसका विरोध युवती द्वारा किया गया। साथ ही लिफ्ट से बाहर आकर घटना की जानकारी लोगों को दी। जिसके बाद बीएमसी के पर्ची काउंटर के पास लोगों ने उस मनचले अधेड़ की जमकर पीटाई कर दी और उसे बीएमसी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। जहां चौकी पुलिस ने पीड़िता से माफी मंगवाकर मनचले आरोपी अधेड़ को छोड़ दिया। बीएमसी में इस माह में यह छेड़छाड़ की दूसरा घटना है। इससे पहले बीएमसी की ही एक जूनियर डाक्टर के साथ छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस द्वारा मनचले आरोपी अधेड़ को बगैर किसी कार्रवाई के जाने देने की खबर हैं।

बीएमसी में मंगलवार की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे एक युवती बच्चा वार्ड से दो साल के शिशु को गोद में लेकर ओपीडी पर्ची हाल में आने के लिए लिफ्ट से नीचे उतर रही थी। उसी दौरान उसी दौरान उस लिफ्ट में एक मनचला अधेड़ आ गया। जैसे ही लिफ्ट बंद हुई तो युवती को अकेला पाकर अधेड़ ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जिसका युवती ने विरोध किया और उससे दूर हो गई। इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर आकर जैसे ही लिफ्ट रुकी और उसका दरबाजा खुला तो उक्त अधेड़ बाहर की तरफ भागने लगा। युवती ने बाहर निकलकर वहां मौजूद गार्ड को सारी जानकारी दी। जिसके बाद सुरक्षा गार्डों ने उसे बीएमसी के बाहर से पकड़ लिया और उसे वापस बीएमसी लाए। जहां युवती के बताते ही कि उसी ने उसके साथ लिफ्ट में छेड़छाड़ की गई है। तो वहां मौजूद लोगों ने उक्त आरोपी की पीटाई कर दी। साथ ही युवती ने भी उसको मारा और उसे सीधे बीएमसी पुलिस चौकी ले गए।

Latest articles

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच जारी

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच...

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सागर में मनाया गया स्थापना दिवस

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सागर में मनाया गया स्थापना दिवस सागर। जिला शहर कांग्रेस कमेटी...

More like this

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच जारी

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।