BMC में प्रसूता की मौत का मामला, पूर्व मंत्री समेत अन्य नेतागण पहुँचे परिवार के पास

बीएमसी में प्रसूता की मौत का मामला, कांग्रेसजन पहुंचे पीड़ित परिजनों के बीच

शोक संवेदनाए व्यक्त कर ढांढस बंधाया।

सागर। विगत दिनों बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान जान गवाने वाली रजाखेड़ी मकरोनिया निवासी
प्रसूता स्व.सुमन पटैल के पीड़ित परिजनों के बीच कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे आदि कांग्रेसजनों के साथ मृतिका के रजाखेड़ी स्थित निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाए व्यक्त कर ढांढस बंधाते हुये सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली तथा मृतिका के परिजनों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिये पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,इंका नेता अशोक कुशवाहा, युकां. अध्यक्ष राजा बुन्देला सहित पीड़ित परिजन मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top