धार्मिक त्यौहारों को सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनायें, धार्मिक स्थलों पर की जाएगी विशेष साफ-सफाई -अपर कलेक्टर श्री उपाध्याय
गरबा आयोजन समिति पूरी जिम्मेदारी के साथ आयोजन कराए -अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा
जिला शांति समिति की बैठक संपन्न
सागर 1 । सभी धार्मिक त्योहारों को पूरे सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनायें, धार्मिक स्थलों पर की जाएगी विशेष साफ सफ़ाई। उक्त विचार अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने जिला शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि सागर हमेशा से ही शांति सोहार्द और गरिमामय ढंग से सभी त्योहारों को मानता आया है, इस परम्परा को कायम रखते हुए सहर्ष सभी जिलेवासी त्यौहारों को मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक संगठन अपने चल समारोह या धार्मिक आयोजनों में कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिसमें प्रमुखता से विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़क मरम्मत कार्य , यातायात व्यवस्था, नगर निगम द्वारा जवारे, मूर्ति विसर्जन स्थल की समस्त व्यवस्थाएं, सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं जा जाएंगी । विसर्जन स्थल पर गोताखोर, नाव एवं अतिरिक्त प्रकाश अवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चल समारोहों में पूरी गरिमा एवं शांति के साथ शामिल होकर त्योहार को संपन्न करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा ने कहा कि गरबा आयोजन समिति पूरी जिम्मेदारी के साथ गरबा का आयोजन कराएं एवं गरबा में शामिल होने वाले प्रतिभागी एवं अन्य व्यक्तियों की सूची संबंधित थाना प्रभारी के पास जमा करें एवं गरबा स्थल के मुख्य द्वार पर चश्पा करें।
धार्मिक त्योहार मनाते समय पुलिस का सहयोग करें और कानून व्यवस्था का ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक संगठन अपने-अपने संगठन , समितियों के अधिकारी, पदाधिकारी एवं सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को दें। उन्होंने कहा कि सभी चल समारोह की वीडियो कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी चल समारोह में चलने वाले आयोजन समिति के सदस्य अपने गणवेश में रहे जिससे कि उनकी अलग से पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास यदि कहीं भी खुले में मांस बिक्री होती है इसको तत्काल बंद करें एवं शराब का सेवन करके गाड़ी ना चलाएं।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, नगर निगम उपायुक्त श्री एस एस बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बाजोरिया, समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।