भाजपा के महापौर और विधायक बताएं क्यों हुई बीएलसी में गड़बड़ियां- नेवी जैन
सागर(सिटी)–/कांग्रेस नेता नेवी जैन ने कहा की भाजपा के जनप्रतिनिधि बताएं बी.एल.सी योजना में क्यों हुई आवंटन में गड़बड़ीयां और विलंब, आज नेवी जैन ने नगर निगम पहुँचक आयुक्त आर.पी. अहिरवार से मुलाकात कर जन-दरबार के दौरान आई मांगों पर चर्चा की जिसमे प्रमुख रूप से बीएलसी योजना में हितग्राहियों को आ रही परेशानियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की, चर्चा के उपरांत प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नेवी जैन ने बताया विगत कई सालों से निगम में भाजपा की परिषद है जिस दौरान आवंटित आवासों, कालोनी की दुकानों एवं बी.एल.सी की किस्तो में खासी गड़बड़ियां सामने आती रही हैं । लेकिन प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार आने के बाद उन्होंने नए सिरे से हितग्राहियों की चयनित प्रक्रिया में सुधार पर जोर डालते हुए 1000 हितग्राहियों को सागर प्रवास के दौरान किश्तें स्वीकृत की, जिसकी आवंटन प्रक्रिया पात्र हितग्राहियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा निरंतर जारी है और शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगी,
साथ ही जन दरबार के दौरान कई स्थानों परपेयजल सप्लाई पर प्रशासन द्वारा शीघ्र सर्वे कराकर आ रही परेशानियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस के सचिव मान सिंह चौधरी प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सचिव प्रदीप पांडे सेवादल के प्रदेश सचिव मनोज पवांर एडवोकेट राम गोपाल उपाध्याय, सेवादल के युवा अध्यक्ष जावेद राइन, प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष पवन केसरवानी गोपाल प्रजापति शैलेंद्र मिश्रा नरेश वाल्मीकि अतीत खान शैलेश अकेला अजय शर्मा शिवम पटेल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।।
ख़बर का असर के लिए सागर ब्यूरो की रिपोर्ट-9302303212