सागर में 4 की मौत, बहु के परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप, ज्ञापन

छोटी बहु के परिजनों की प्रताड़ना बनी 4 की मौत की वजह मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप: सौंपा ज्ञापन

सागर जिले देवरी ग्राम कोपरा में शनिवार को एक साथ तीन महिलाओं तथा एक मासूम बच्ची की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,थी पूरा गांव इस घटना को लेकर स्तब्ध रह गया था इस सनसनीखेज ह्रदयविदारक घटनाक्रम से गांव मैं अभी भी माहोल गमगीन है लोग दुखी है, मामले को लेकर लोग इस परिवार की छोटी बहू के रिश्तेदारों तथा परिजनों को जिम्मेवार मान रहे है

क्या था घटना क्रम
देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा में मुड़ेरी रोड पर बने राजाराम लोधी के घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में बने कुएं में शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे दो सगी बहनें आरती 35 पति कड़ोरी और भारती 29 पति किशोर, जेठानी और देवरानी के शव कुएं में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटके मिले थे, वही उनकी मां भागबाई पति स्वर्गीय मिट्ठू, एवं 6 वर्षीय नातिन रोमिका का पिता किशोर लोधी के शव कुए मैं उतराते मिले थे, इसी मामले मैं सोमवार को मृतकों के परिजन तथा समाज के लोगो ने इस घटनाक्रम के पीछे इसी परिवार की छोटी बहु के रिश्तेदारों तथा परिजनों को दोषी बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही मांग करते हुए देवरी एसडीओपी को ज्ञापन दिया है

एक माह पूर्व छोटी बहु ने की आत्महत्या अब उसी के परिजन इस परिवार को कर रहे थे प्रताड़ित

अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन मैं उल्लेख करते हुए बताया कि करीब एक माह पूर्व उनके छोटे भाई सोनू की पत्नी लक्ष्मी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर देवरी पुलिस ने इस परिवार के तीनों भाइयों सोनू लोधी करोड़ी लोधी किशोर लोधी तथा मृतका देवरानी जेठानी पर प्रताड़ना का मामला दर्ज किया था, सोनू और करोड़ी दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था।

ज्ञापन मैं बताया गया है कि सोनू के ससुराल वाले पिछले 5 दिनों से रोज राजीनामा के लिए बुला रहे थे, शुक्रवार को किशोर ,सुरेंद्र और चित्तर तीनों सोनू की ससुराल बाबू पूरा गए थे जहां समाधि दुर्ग, राम भाई सूरज उमेश बलवंत कलू,गंगू, कोपरा के साडू भाई साहब सिंह उनकी पत्नी गीता लोधी द्वारा शाहपुर के रिश्तेदार राममिलन और तुलसा लोधी द्वारा उनके साडू और समधी राजीनामा के लिए 5 एकड़ जमीन और 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, वह धमका रहे थे कि यदि मेरी बात नहीं मानोगे तो घर में ताला लगवा देंगे, औऱ इस वजह से पूरे परिवार मैं तनाव बना हुआ था शायद इसी प्रताड़ना के चलते यह घटनाक्रम हुआ है, ज्ञापन मैं मांग की गई है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे, इस मामले में एसडीओपी शशिकांत सरयाम का कहना है कि कोपरा में हुई चार लोगों की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आई नहीं है, ग्रामीणों ने इस मामले में ज्ञापन दिया है जिसमें जांच की जा रही है जांच के बाद दोषियों का कार्रवाई की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top