संभाग स्तरीय परिवार कल्याण समीक्षा बैठक का आयोजन संपन्न
सागर। संभाग स्तरीय परिवार कल्याण समीक्षा बैठक का आयोजन Dr ज्योति चौहान (क्षेत्रीय संचालक- सागर संभाग) की अध्यक्षता एवं Dr प्रमोद गोयल (उप संचालक परिवार कल्याण- भोपाल), Dr संगीता यादव ( संयुक्त संचालक) की उपस्थिति में 13 सितंबर को होटल वरदान में संपन्न हुआ।
समीक्षा बैठक में जिलावार पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन किया गया, PPIUCD, नसबंदी और अंतरा इंजेक्शन की कम उपलब्धि पर देवरी, राहतगढ़, शाहपुर के बीएमओ और संबंधित कर्मचारी को कार्य सुधार के लिए निर्देशित किया गया। एनएसवीटी और एलटीटी ट्रेनिंग के लिए सभी जिलों के जिला स्वस्थ अधिकारी से नॉमिनेशन भेजने के लिए कहा। पहले बच्चे में २ साल की देरी और एक बच्चे से दूसरे बच्चे में ३ साल अंतर के लिए ईएसबी स्कीम की समीक्षा की गई जिसमे कम उपलब्धि वाले सभी ब्लॉक और जिला के अधिकारी को १ सप्ताह में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। FPLMIS पोर्टल पर इंडेंटिंग और इश्यू to क्लाइंट में सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ के कम उपलब्धि वाले संबंधित बीसीएम और BEE को स्पष्टीकरण दिया गया और कार्य में सुधार करके रिपोर्ट देने को कहा गया । परिवार कल्याण समीक्षा में वित्तीय प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा किया गया और सभी BAM aur DAM को जल्द से जल्द सभी पेंडेंसी को खत्म करने के लिए निर्देशित किया गया। मीटिंग के अंत में Dr प्रमोद गोयल द्वारा सभी अधिकारी एवम कर्मचारी को परिवार कल्याण की नियमित समीक्षा, HMIS/ FPLMIS पोर्टल रिपोर्टिंग, वित्तीय प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। Dr ज्योति चौहान (क्षेत्रीय संचालक) ने सभी अधिकारियों को कार्य में निरंतर सुधार करने के लिए समीक्षा बैठक और मॉनिटरिंग करते रहने के लिए निर्देशित किया, साथ अस्थाई विधियों के प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया। टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों को कार्य में सुधार की आवश्यकता है , दमोह, पन्ना की प्रगति संतोषजनक रही जिसके लिए सम्बन्धित जिला स्वस्थ अधिकारी के कार्य की सराहना भी की गई । अंत में Dr ज्योति चौहान क्षेत्रीय संचालक ने राज्य कार्यालय से आए dr प्रमोद गोयल और उनकी टीम का उनके। सपोर्ट और मार्गदर्शन के किए धन्यवाद दिया। समीक्षा बैठक में समस्त जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला स्वस्थ अधिकारीह-२, डीपीएम, सीपीएचसी सलाहकार बीएमओ, बीसीएम और BEE उपस्थित रहे।