दीपक मेमोरियल एकेडमी मकरोनियां में वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का हुआ आगाज
सागर। दीपक मेमोरियल एकेडमी मकरोनिया में दिनांक 12.09.2024 से चल रही वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता के द्वितीय दिन की शुरूआत सुबह 08.00 बजे से स्कूल के प्रांगण में अंडर 14 बॉयज अंडर 17 गर्ल्स, अंडर 17 बॉयज, अंडर 19 बॉयज एवं अंडर 19 गर्ल्स जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से आये प्रतिभागी बच्ची ने अपनी प्रस्तुतियों दी। प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया जिसमें ग्रुप ए ग्रुप बी एवं ग्रुप सी शामिल है ग्रुप ए में पश्चिमोत्तान आसन, सर्वांगआसन, मत्स्य आसन, धर्नुआसन, पुराना मरतेन्द्र आसन, उत्तानपाद आसन, वहीं ग्रुप बी में पुरान चकासन, कुक्कुट आसन, गर्भासन, भौमासन, पुराना शलभासन एवं भक्षना तथा ग्रुप सी में शंखासन, व्याग्रासन, उर्धव कुक्कुट आसन, शीर्शासनन्, उत्तठित पाधस्टासन, उत्ठित टिटिवासन आदि आसनों की प्रस्तुतियों दी गई। बच्चों के उत्साह और उमंग को देखकर सभी अचंभित रह गये उन्होंने जिस प्रकार से अपने आसनों की प्रस्तुति दी। बच्चों की विभिन्न प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता के अंतिम प्रतियोगिता के पश्चात् द्वितीय दिवस की समाप्ति पर स्कूल के चेयरमैन बृज कुमार जायसवाल एवं प्राचार्या वॉ. रितु जायसवाल ने कहा कि आज बच्चों की प्रस्तुतियों देखकर लग ही नहीं रहा था कि इतने छोटे-छोटे बच्चे इतने कठिन आसन इतनी आसानी से कर सकते हैं और उनके उलसाह और मनोबल की तो तारीफ ही नहीं की जा सकती आप सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं जिनके कारण हमें हमारी संस्कृतिक विरासत सहेजे रखने की सौगात आपके द्वारा मिली है। अंत में सभी निर्णायकों का आभार व्यक्त करते हुये प्राचार्या ने कहा कि आप सभी माननीय निर्णायक ही हमारी प्रतियोगिता को सफल बनाने की कढ़ी है आपके इस सहयोग के लिए दीपक मेमोरियल एकेडमी आपकी सदा आमारी रहेगा