Wednesday, January 14, 2026

प्रेम संबंधों के चलते राजगढ़ में सब इंस्पेक्टर की हत्या, महिला आरक्षक ने साथी संग रची साजिश

Published on

प्रेम संबंधों के चलते राजगढ़ में सब इंस्पेक्टर की हत्या, महिला आरक्षक ने साथी संग रची साजिश

राजगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की हत्या कर दी गई। उन्हें एक कार से कुचल दिया गया, जो पचोर थाने की महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी की बताई जा रही है। वारदात के बाद पल्लवी और उसके साथी करण ठाकुर ने देहात थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया और हत्या की बात स्वीकार की।

हत्या की वजह: प्यार में बाधा

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, पल्लवी और करण के बीच प्रेम संबंध थे, और उन्होंने स्वीकार किया कि एसआई दीपांकर उनके रिश्ते में बाधा बन रहे थे। पल्लवी और करण ने बाइक पर जा रहे एसआई दीपांकर को अपनी कार से पीछे से टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद दीपांकर कार के बोनट पर गिर गए और फिर कार ने उन्हें करीब 30 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी गंभीर चोटें आईं। घायल एसआई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन भोपाल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

दोस्त से कही थी हत्या की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, दीपांकर को पहले से शक था कि पल्लवी और करण उन्हें मार सकते हैं। घटना से पहले उन्होंने अपने एक साथी एसआई सुभाष को फोन कर इस आशंका के बारे में बताया भी था। सुभाष मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दीपांकर की बाइक को टक्कर मार दी गई थी।

पल्लवी और करण का पुराना विवाद

पल्लवी और करण के बीच पहले भी विवाद हो चुका था, जब करण ने पल्लवी को गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। दोनों के बीच कुछ समय तक दूरी रही, लेकिन बाद में वे फिर से साथ हो गए। इसी बीच पल्लवी और दीपांकर की दोस्ती गहराने लगी, जो अंततः इस हिंसक वारदात का कारण बनी।

एसआई गौतम का विवादित इतिहास

दीपांकर गौतम का पुलिस सेवा में विवादित करियर रहा है। वे पहले दुष्कर्म के एक मामले में जेल जा चुके थे, हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया था। इसके अलावा, उन पर रिश्वत मांगने के आरोप भी लगे थे, जिसके चलते वे लाइन हाजिर थे। दीपांकर ने 2012 में पुलिस सेवा जॉइन की थी और अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी दो साल पहले पूनम नामक महिला से हुई थी, जो वर्तमान में यूपी के तालबेहट में सरकारी शिक्षक हैं।

पुलिस जांच जारी

पल्लवी और करण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

 

Latest articles

रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन...

सागर जिला सराफा एसोसिएशन चुनाव में गोविंद जड़िया की ऐतिहासिक जीत, पांचवीं बार बने अध्यक्ष

जिला सराफा एसोसिएशन चुनाव में गोविंद जड़िया की ऐतिहासिक जीत, पांचवीं बार बने अध्यक्ष सागर।...

डिप्टी CM का नकली प्रतिनिधि गिरफ्तार, नोकरी के नाम पर लाखों की ठगी

साग़र। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लंबे समय से युवाओं से लाखों रुपए...

सागर में बढ़ती चोरियों पर फूटा नागरिकों का गुस्सा, थाने में जमकर नारेबाजी की

सुरखी में बढ़ती चोरियों पर फूटा नागरिकों का गुस्सा, थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी जैन मंदिर...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
error: Content is protected !!