सांसद ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवारी इलेवन और यंग स्टार मकरोनिया रहे विजेता,फायनल में दोनों टीमों के मध्य होगा मुकाबला
सागर(मप्र)–/(29.02.2020) आज सांसद ट्राफी का सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा । आज प्रातः 10 बजे पहला मुकाबला शुक्रवारी इलेवन एवं सहारा क्लब के मध्य हुआ । शुक्रवारी इलेवन ने 4 विकेट खोकर प्रतियोगिता का सर्वाधिक स्कोर 163 रन बनाकर ट्राफी में अपना सर्वोच्च स्थान बनाया । विरुद्ध टीम सहारा क्लब 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । शुक्रवारी इलेविन ने यह मैच 39 रनों से जीत कर फायनल में प्रवेश किया । दोपहर 1:00 बजे के मैच में सूर्योदय क्रिकेट क्लब कर्रापुर ने आठ विकेट खोकर 74 रन बनाए जिसके जवाब में यंग स्टार मकरोनिया ने सांसद ट्रॉफी में मात्र 6 ओवर में 75 रन बनाकर 10 विकेट से प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया ।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच
शुक्रवारी इलेवन के मोनू ने 45 रन बनाए और 3 विकेट लिए । यंग स्टार मकरोनिया के राहुल यादव ने 57 नाबाद रन बनाकर मैन ऑफ द मैच हुए ।
आज की सांसद ट्रॉफी-2020 के संपन्न हुए मैच के मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांताध्यक्ष श्री सुनील देव जी, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. प्रदीप फडण्नवीस एवं रजनीश मिश्रा ने टीमों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया ।
ट्रॉफी व्यवस्थाओं में लक्ष्मण सिंह, नईम खान, राजाराम सैनी,देवराज चन्नी,राजेश सैनी,शैलेष जैन, एड.गुड्डन शुक्ला,संतोष दुबे,डॉ.अंशुल सिंह, राजेश ठाकुर,अनिल दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
मैच में कामेंट्री आदेश जैन, डी. के. पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय ने की
मैच में रेफरी रमन दुबे, संजय दुबे, विक्रम सिंह राजपूत,अशोक कनोजिया, असत कुरैशी
स्कोरर्स अभिषेक स्नेही,संजय रैकवार रहे
फायनल मुकाबला 1 मार्च 2020 को
शुक्रवारी इलेवन एवं यंग स्टार मकरोनिया के मध्य होगा फायनल मुकाबला ।