नुक्कड़ नाटक से प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर किया जागरूक / क्षेत्रीय कार्यालय- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर

0
167
नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अन्तर्गत वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कट नाटक का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय- म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर द्वारा कराया गया
सागर(मप्र)–/प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने नेशनल क्लीन प्रोग्राम का बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत क्षेत्रीय कार्यालय- म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर द्वारा लगातार जनजागरूकता के आयोजन कराये जा रहें हैं आज लोगों को जागरूक करने नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिला न्यायालय परिसर और प्रायवेट बस स्टैण्ड परिसर में किया गया, नाटक के माध्यम से पर्यावरण के बारे में जानकारी देते हुए जन-मानस को वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों से अवगत् कराया गया, इस दौरान वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के उपायों की जानकारी नुक्कट नाटक के माध्यम से दी गई, इसके साथ ही जन-सामान्य को वाहन प्रदूषण, घरेलू कचरे को अलग-अलग करना, कचरे को नहीं जलाने, कचरे को निर्धारित स्थान व कचरा गाड़ी में डालने के संबंधी जानकारी प्रदान
की गई, इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से वैज्ञानिक संजय जैन, कनि. वैज्ञानिक सुनीता झोरे कनि. वैज्ञानि तथा स्टाफ उपस्थित रहा ।।
ख़बर का असर ब्यूरो सागर-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here