भगवान गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमाओं का वितरण हुआ
सागर। गौ गोवर शुद्ध मिट्टी पवित्र नदियों के जल से मिलकर बनी भगवान गणेश जी प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण हुआ
मध्यप्रदेश शासन के अपर लोक अभियोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पौराणिक के द्वारा प्रतिवर्ष को भांति इस वर्ष भी गौ माता के गोबर गोमूत्र पंचगव्य तथा शुद्ध मिट्टी और पवित्र नदियों गंगा नर्मदा बेबस नदियों के जल से मिलकर छोटी-छोटी गणेश प्रतिमाओं प्रतिमाओं का निःशुल्क किया।
ढाना के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे एवं शासकीय उच्चतर स्कूल पुरानी सदर सागर में शाम 4.30 पर इन प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया गया।
ढाना में आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभ भगवान गणेश के पूजन स्वस्तिवाचन एव कन्या पूजन से किया गया।
समस्त अतिथियों को पौधे देकर स्वागत किया गया
कार्य्रकम के प्रस्तावना में कहा कि दीपक पौराणिक ने कि भगवान गणेश जी प्रतिमाओं के निःशुल्क वितरण का यह आयोजन का वर्ष है, हमारा उद्देश्य है कि भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विधि-विधान से प्रत्येक घर मे पूजन हो और पीओपी से निर्मित गणेश प्रतिमा का कम से कम उपयोग हो,साथ ही प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण भी हो सके,ढाना सरपंच सुरेंद्र तिवारी ने उक्त आयोजन की प्रसंसा की और निरन्तर उक्त आयोजन को करने की बात की।
रिटायर्ड शिक्षक कृष्ण केसव पौराणिक ने कहा कि भगवान गणेश जी समान सभी छात्र माता पिता की आज्ञा का पालन करे उनसे जीवन जीना सीखे प्रकृति के सेवा आस्था रहे और उत्साह से भगवान का यह त्योहार मनाए।
दीपक पौराणिक ने कार्यक्रम के अंत मे सभी से इन प्रतिमाओं का घर में ही विसर्जन गंगा नर्मदा जल मिलाकर कुंड पात्र में घर मे करने का निवेदन भी किया है, तथा समस्त उपस्तिथ लोगों में प्रतिमा का वितरण किया गया।
ढाना के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिटायर्ड शिक्षक श्री कृष्ण केशव पौराणिक, आयोजन कर्ता दीपक पौराणिक,सरपंच सुरेंद्र तिवारी,स्कूल प्रबंधक राजकुमार चौवे,प्राचार्य श्रीमती कृष्णा चौवे,पूर्व सरपंच घनश्याम ठाकुर,श्री गणेश दुवे,श्री विवेक तिवारी,श्री जगदीस मिश्रा, राजा सोनी सहित छात्र छात्राएं सम्मलित रही।
ढाना के साथ साथ सागर के शासकीय उच्चतर स्कूल पुरानी सदर सागर में भी प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया गया
मध्य प्रदेश शासन के अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी सदर में भी शाम 4:30 बजे भगवान गणेश की पार्थिव प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया गया,शिक्षक दिवस पर भगवान गणेश की प्रतिमा का वितरण के साथ शिक्षकों को शुभकामनाएं भी दी तथा शिक्षकों के मध्य ही शाला की प्राचार्य माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक सहित समस्त शिक्षकगणो के साथ छात्र-छात्राएं को यह प्रतिमा वितरित हुए,,
दीपक पौराणिक ने बताया कि हमने ढाना और सागर दो स्थानों पर उक्त प्रतिमाओं का वितरण किया है ताकि अलग-अलग स्थान पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिमाओं का वितरण एवं भगवान का पूजन हो प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश और पार्थिब प्रतिमा स्थापन पूजन का महत्व सभी जान सकें,,अमन ठाकुर ने इस दौरान सभी से घर पर प्रतिमा निर्माण एव विसर्जन का भी निवेदन किया गया।