MP: ग्वालियर में पुलिस में ही आपसी विवाद गालीगलौज मारपीट का सनसनीखेज मामला आया हैं जांच के बाद 3 पुलिस वालों को पहले लाइन हारिज किया गया फिर अन्य जिलों में बदली कर दी गयी
दरअसल, घटना ग्वालियर शहर के इंदरगंज थाने की हैं जहां एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों के बीच थाने में ही मारपीट हो गई। मारपीट की वजह सटोरिये से होने वाली वसूली का पैसा बताया जा रहा है। थाने के अंदर पुलिसकर्मियों के बीच हुई इस मारपीट की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने सख्त एक्शन लेते हुए सब इंस्पेक्टर व दोनों आरक्षकों का ट्रांसफर अलग अलग दिशाओं में कर दिया है।
थाने के अंदर पुलिसकर्मियों के बीच हुई झगड़े की इस घटना के बाद तीनों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना के अनुमोदन पर सब इंस्पेक्टर वो दोनों आरक्षकों को तीन अलग अलग दिशाओं में 500-500 किमी. दूर ट्रांसफर कर दिया गया है। सब इंस्पेक्टर अंतर सिंह कुशवाह को सीधी, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह लोधी को मऊगंज और आरक्षक रामकिशोर यादव को बड़वानी ट्रांसफर किया गया है।
इंदरगंज थाने में पदस्थ एसआई अंतर सिंह कुशवाह और आरक्षक रामकिशोर यादव व पुष्पेन्द्र लोधी के बीच हाथापाई हुई है। बताया गया है कि थाने में विभागीय गणना हो रही थी इसी दौरान तीनों के बीच विवाद हो गया और पहले गालीगलौच हुई और फिर हाथापाई होने लगी। एसआई और आरक्षकों के बीच जिस वक्त हाथापाई हो रही मौके पर मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया है और पुलिस विभाग के ही वॉट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। विवाद की वजह सटोरियों से होने वाली वसूली का पैसा बताया जा रहा है। विवाद के दौरान एएसआई पास के मंदिर से त्रुशुल उठा लाये उनके पीछे अन्य पुलिसवाले उन्हें रोकने दौड़े सारी घटना CCTV कैमरे में कैद होना बताया गया हैं जिसके बाद तीनों पर सख्त कार्यवाई हुई हैं।