पंडित पी.एन भट्ट ज्योतिष शोध ट्रस्ट सागर ने किया कमिश्नर आनंद शर्मा का विदाई समारोह
सागर–/आज सिविल लाइन स्थित होटल वरदान में पंडित पी.एन भट्ट ज्योतिष शोध ट्रस्ट सागर में सागर संभाग कमिश्नर श्री आनंद शर्मा के उज्जैन संभाग आयुक्त स्थानांतरण पर विदाई अभिनंदन समारोह का आयोजन धर्मेंद्र सेठ, शिव शंकर केसरी, मणिकांत चौबे, प्रो. सुरेश आचार्य, प.सुखदेव प्रसाद तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न किया। संचालन बृज बिहारी उपाध्याय एवं स्वस्तिवाचन पंडित महेश दत्त त्रिपाठी प्राचार्य अध्यक्ष म.प्र. तुल्सी सहित्य अकादमी ने किया स्वागत अभिनंदन पत्र वाचन पी.एन. भट्ट एवं श्यामलाल अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने किया, इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव नेवी जैन, श्रीमंत सुरेश जैन, विमल जैन, पूर्व पार्षद रामनाथ यादव, सुशील तिवारी, सिद्धार्थ जैन, वृंदावन राय सरल सुबोध मलैया, प्रदीप पांडे, सहित कई गणमान्य नागरिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्तिथ.
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212