नगर निगम कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस
सागर । व्हीएमएस बोर्ड बंद पाए जाने पर कलेक्टर संदीप जी आर ने नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री को कारण बताओ जारी किया है। नोटिस में कहा कि सागर स्मार्ट अंतर्गत शहर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लगाये गये व्हीएमएस बोर्ड बंद पाये गये। जिससे यह प्रतीत होता है कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यों एवं व्हीएमएस बोर्ड की सतत् निगरानी नहीं की जा रही है। उक्त कृत्य पदीय कर्त्तव्य निर्वहन में घोर उदासीनता एवं लापरवाही दर्शाता है।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री तत्काल वीएमएस बोर्ड प्रारंभ कराने की कार्यवाही करते हुये उक्त बंद पाये गये वीएमएस बोर्ड के सम्बंध में अपना स्पष्टीकरण दिनांक 05.09.2024 को सायं 4 बजे तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें एवं कारण व्यक्त करें। नगर निगम आयुक्त द्वारा कर्तव्य निर्वहन में बरती गई लापरवाही एवं उदानसीनता के लिये उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। यदि नियत समय अवधि में उत्तर प्राप्त नहीं पर प्रकरण में अग्रेत्तर कार्यवाही की जाएगा।