देर रात 8,10 लोगों ने लाठियों और धारदार हथियारों के साथ बोल दिया एक घर पर हमला परिजनों को कर दिया घायल, घायलों ने लगाये लड़की पक्ष पर आरोपी
सागर(मप्र)–/ जिले के मालथौन थाना ग्राम खटौरा से मारपीट और अपहरण का मामला सामने आया है,,
बताया जा रहा हैं आरोपियों ने बुजुर्ग दम्पति के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसके बेटे और बहू का अपहरण कर लिया हैं जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ हैं मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है जहाँ मालथौन थाना अंतर्गत ग्राम खटौरा निवासी पूरन सिंह ने शिवपुरी जिले की करेरा तहसील के गाँव राजगढ़ की लड़की सूरज राजा से बीते 14 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था इसके बाद दोनों लड़के के परिजनों के साथ खटौरा गांव में रहने लगे थे, लड़की के परिजनों को इस विवाह से आपत्ति थी जिसके कारण लड़की पक्ष बुलेरो गाड़ी से आये और गुरुवार शुक्रवार दरम्यानी रात तकरीबन 2 बजे लाठियों से लडके के परिजनों पर हमला कर दिया,जिसमे कल्याण सिंह परमार और उनकी पत्नी को गम्भीर चोटें आई है शुक्रवार की सुबह उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन भेजा गया जहाँ से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया वही पूरन सिंह के भाई का कहना है कि राजगढ़ से करीब 8 से 10 लोग देर रात घर आये थे और बहू सूरज राजा को जबरदस्ती घर ले जा रहे थे उन्होंने घर मे सो रहे पिता कल्याण सिंह और माँ को भी बेरहमी के साथ पीटा की साथ ही छोटे भाई और बहू का अपहरण कर ले गए मुझे शंका है कि कही उन्होंने मेरे भाई की हत्या न कर दी हो फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,
पुलिस का कहना है इस संबंध में – शिवपुरी जिले से कोर्ट मैरिज करके आया था बीती रात करीब 2 बजे लड़की का भाई चंद्रपाल ,रज्जन , शिवराज अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से आये थे कल्याण सिंह व उनकी पत्नि से मारपीट कर लड़का लड़की को जबरिया ले गए , बहरहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया हैं और आरोपियों की तलाश की तलाश जारी हैं।
मालथौन ब्यूरो