म.प्र. राज्य एथेलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक, खेल मंत्री ने दी बधाई
भोपाल। 30 अगस्त से 02 सितम्बर 2024 तक 63वीं राष्ट्रीय ओपन एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन बेंगरूलु (कर्नाटक) में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण और 2 रजत सहित कुल 3 पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता में अब तक अकादमी के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण और 3 रजत सहित 4 पदक प्राप्त किये हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन म.प्र. राज्य खेल अकादमी के एथेलेटिक्स खिलाड़ी रीतेश ओहरे ने 1500 मी. पुरूष स्पर्धा में एथेलेटिक्स खेल का शानदार प्रदर्शन कर 3:47.41 सेकेण्ड का समय लेकर स्वर्ण अपने नाम किया। वही खेल अकादमी की ही खिलाड़ी कु. दीक्षा ने भी अच्छा खेल प्रदर्शन कर 4:25.91 सेकेण्ड का समय लेकर रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा अकादमी के ही खिलाड़ी अंशु पटेल ने पोल वॉल्ट इवेन्ट में 5.00 मी की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। इसी प्रतियोगिता के शाटपुट इवेन्ट में खेल अकादमी के खिलाड़ी समरदीप गिल ने 18.32 मी. लम्बा गोला फेंक फायनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। खेल अकादमी पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुये खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 11 : प्रशिक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में 4 सफल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई
- 22 / 11 : संगीता तिवारी बनी गढ़ाकोटा नगर पालिका की अध्यक्ष पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दी शुभ कामना
- 22 / 11 : बस ने स्कूटी को मारी टक्कर 7 साल की बच्ची ओर युवती की मौत ,2 दिन पहले हुई थी सगाई
- 22 / 11 : थाना सुरखी पुलिस ने 63 लीटर कीमती 35000/- रुपये की अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफतार
- 22 / 11 : श्रीमद् भगवद गीता को आचरण और व्यवहार में धारण कर सन्मार्ग पर चलते हुए प्राप्त की जा सकती है सफलता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
म.प्र. राज्य एथेलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक, खेल मंत्री ने दी बधाई
KhabarKaAsar.com
Some Other News