नगर विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह का सागर में हुआ आत्मीय स्वागत
सागर–/आज भोपाल से दमोह जाते समय कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह का होटल ग्रैंड पैलेस में कांग्रेसजनों के द्वारा गुलदस्ता,फूलमालाओं, शाल और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर अगवानी की, साथ ही स्थानीय विभिन्न मुद्दों पर बात की गई जैसे सागर में ट्रैफिक की अत्यधिक समस्या, टाटा कंपनी द्वारा सातों दिन 24 घंटे वाटर सप्लाई की लाइने को डालने का काम अत्यंत धीमी गति से एवं अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम का काम भी अत्यंत धीमी गति से चलने के कारण सागर शहर की सड़कें गलियां खुदी पड़ी होने के कारण आए दिन भीषण दुर्घटनाओं का सामना नगर वासियों को करना पड़ रहा है इसका निदान करने को लेकर एवं शहर की घनी आबादी जैसे पुरवायो टोरी,काकागंज, लक्ष्मीपुरा बड़ा बाजार, इतवारा बाजार और अन्य क्षेत्र के नागरिकों को कचहरी सिविल लाइन विश्वविद्यालय दमोह टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना जाने के लिए बहुत लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है इसके निदान के लिए तालाब में फ्लाईओवर के निर्माण की योजना बनाना सागर वासियों के हित में रहेगा। तालाब में जलकुंभी को हटाने के लिए मशीन खरीदने की नगर निगम को अनुमति सहित देने की बात की जिसमें नगर निगम कमिश्नर, इंजी आर.पी. अहिरवार सहित अन्य अधिकारीगण थे साथ ही काँग्रेस पार्टी की संगठनात्मक बातों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुकुल पुरोहित के साथ उनसे चर्चा की जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवध बिहारी बिल्थरे सुरेंद्र सुहाने,मधुर पुरोहित, रफीकगनी कपिल पचौरी परवेज खान शिवा राजपूत , अजय दुबे, चंदन सुहाने ,शिवा पटसरिया,आयुष दुबे ,शुभ ठाकुर,सचिन शर्मा,सोनू साहू,शायित पांडे,विजय रिछारिया,लालू कपूर,देवेंद्र प्रजापति,गोलू पुरोहित,राजूल लिटोरिया,रविकांत अग्रवाल,पप्पू करोसिया,राजकुमार झुड़ेले,गौतम ठाकुर,सानू सेन,संदीप,विपिन समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212