सागर में बादल फटे, 40 मिनट की घनघोर बारिश से घबरा गए लोग
सागर। देवरी में गुरुवार की शाम को करीब 4.30 बजे से शुरू हुई अचानक तेज, घनघोर बारिश लोग घबरा गए, लोग इसे बादल फटना मान रहे हैं, बिजली की तेज गर्जना के साथ 40 मिनट तक चली मूसलाधार बारिश ने जहां-तहां पानी पानी कर दिया, नगर की सड़कों पर दो से तीन फीट पानी भर गया, नगर की मुख्य सड़क पर पोस्ट ऑफिस के सामने करीब एक फीट तक नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा, वहीं गन्नी तिगड्डा से लेकर खंडेराव मंदिर के लिए जाने वाली सड़क पर 3 फीट पानी भरा रहा, जिससे स्कूली बच्चों और शिक्षिकाओं को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर के जवाहर वार्ड में भी कई घरों में पानी भर गया, निचली बस्तियों की झुग्गी झोपड़िया में पानी भर गया, मूसलाधार बारिश से पक्के मकान में भी बौछारों से पानी भर गया, धुआंधार बारिश के कारण नालियों में भरी गंदगी सड़कों पर बहने लगी, वहीं चार पहिया वाहनों को दिन में हेडलाइट जलाना पड़ी, तेज बारिश से अचानक नदियों में भी जलस्तर बढ़ गया।
देवरी से राकेष यादव की रिपोर्ट