कल देर रात शादी समारोह से लौट रही कार का एक्सीडेंट हुआ ट्रक से, एक कि मौत पाँच घायल
सागर(मप्र)–/सागर-भोपाल मार्ग चौकी सिहोर अंतर्गत कल देर रात 2 बजे भोपाल की और से आ रही एक कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया हादसा इतना भीषण था कि सपाट पर ही कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
बताया जा रहा हैं कार सवार किशनगढ़ खुरई से एक शादी समारोह से लौट रहे थे…घायलों में शिवकुमार ठाकुर,सर्वेश ठाकुर,सुवोध ठाकुर व अन्य 2 बताए गए हैं सभी निवासी ग्राम बरोदा थाना सुरखी के हैं ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद ट्रक छोड़ फरार हो गया हैं..सीहोरा पुलिस विवेचना में जुटी ।।
ख़बर का असर के लिए सीहोरा से अंकित राजपूत की रिपोर्ट