Sunday, December 7, 2025

MP: छतरपुर कांड का मुख्य आरोपी हाजी अली गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

Published on

spot_img

MP: छतरपुर कांड का मुख्य आरोपी हाजी अली गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 21 अगस्त को थाने पर पथराव करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ करेगी। इस दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी हाजी अली फरारी के दौरान किन-किन लोगों से मिला है। क्या पत्थरकांड की घटना सुनियोजित तरीके से की गई थी।
10 हजार का था इनाम
दरअसल, पत्थर कांड के बाद से आरोपी हाजी शहजाद अली फरार था। एसपी अगम जैन ने उसके खिलाफ दस हजार का इनाम ओर लुक आउट नोटिस जारी किया था। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। इस मामले में अब तक 37 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
क्या है मामला?
21 अगस्त को मुस्लिम समुदाय के लोग सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देने पहुंचे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिसवालों पर पथराव करते हुए हमला कर दिया था। पत्थरबाजी में थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 46 आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज और 150 अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया है
कोठी और कारों पर चला था बुलडोजर
21 अगस्त को हुई घटना के बाद तुरंत ही प्रशासन अलर्ट मोड में आया गया था। प्रशासन की टीम ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की करोड़ों की कोठी को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया था। इसके अलावा कोठी में खड़ी दो मंहगी गाड़ियों को भी चकनाचूर कर दिया था। हालांकि, मकान तोड़े जाने का कांग्रेस नेताओं विरोध किया था।
16 शस्त्र लाइसेंस किए गए थे निलंबित
मामले में ‎कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एसपी ‎छतरपुर के प्रतिवेदन पर कोतवाली ‎थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस को‎ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ‎दिया है। इनमें रफत उल्ला खां ‎30.06 बोर रायफल, आजाद अली‎ 315 बोर रायफल और 12 बोर दो‎ नली बंदूक, नाजिम चौधरी 12 बोर‎ दो नली, परवेज खां 22 बोर दो‎न ली, मुख्तार 12 बोर दो नली, मु.‎ जुनैद खां 12 बोर दो नली, तारिक ‎315 बोर रायफल, सकील अहमद ‎भरतल एक नली, फैजान 12 बोर ‎दो नली, नईम खान 315 बोर‎ रायफल, आसिफ खान 12 बोर दो‎ नली, नसीम खान 12 बोर दो‎ नली, इकबाल 12 बोर दो नली,‎ सादाव हमीद उर्फ सोनू 315 बोर ‎रायफल, शहजाद अली 315 बोर‎ रायफल और मोहम्मद इरफान का‎ 315 बोर रायफल लाइसेंस ‎निलंबित किया है।

Latest articles

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही सागर।...

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया सागर। 79वें होमगार्ड तथा...

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में...

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए तीन हाई-टेक ऐप

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए...

More like this

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही सागर।...

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया सागर। 79वें होमगार्ड तथा...

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में...