वाहन चोर पकड़े गए 8 गाड़ियां भी बरामद-बांदरी,सागर

0
258
सागर(मप्र)–/बांदरी एवं आसपास के क्षेत्रों मे बीते दिनों मोटरसाईकिल चोरीयों की वारदातों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने विशेष निर्देश के तहत कार्यवाई की बात कही थी जिसके तहत थाना बांदरी पुलिस द्वारा इस संबंध में विशेष प्रयास एवं धरपकड की गई जो आज दिनांक 21.02.2020 को बांदरी पुलिस थाना प्रभारी मानस द्विवेदी और उनकी टीम उनि सतेंद्र सिंह भदौरिया आरक्षक संतोष जॉट,राजेश लोधी, देवेंद्र यादव,कमलेश कुमार, हीरेंद्र राजपूत,दीपक सोनी,धमेंद्र हरदेनिया को इस संबंध मे सफलता प्राप्त हुई एवं एक वाहन चोर जिसका नाम पुष्पेंद्र पिता राजेश विश्वकर्मा निवासी गंजबासोदा विदिशा को पुलिस द्वारा चोरी का वाहन बेचते समय रंगे हाथ पकडकर गिरफ्तार किया गया साथ ही आरोपी के पास से अलग-अलग जगह से चोरी की गई कुल 08 मोटरसाईकिलें जप्त की गई है जिनकी कुल कीमत करीब 3.50 लाख रूपये है, प्रकरण मे अन्य आरोपीगणों की तलाश की जा रही है जिनसे अन्य चोरी की गई मोटरसाईकिलो के मिलने की सम्भावना है।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212(वाट्सअप)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here