एक कार में 49 किलो गाँजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्त में 2 की तलाश जारी

0
140
ज़िले में गाँजा तस्करी के कई मामलें सामने आ चुके हैं और धीरे-धीरे सागर गाँजा तस्करी का गढ़ बनता जा रहा हैं पुलिसिया कार्यवाही भी समय-समय पर प्रकाश में आती रहती हैं पर पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नही पहुच पाई हैं मसलन कड़ी दर कड़ी नही जोड़ पा रही हैं.. जिससे तस्करी का सरगना और जड़ अब भी कोसों दूर समझ में आ रहा हैं 

सागर–/सागर शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत एक गाँजे पर कार्यवाही सामने आई हैं सफेद रंग की वैगन-R एक कार जिसमें नम्बर नही थे पुलिस ने तालचिरी रोड पर पकड़ी जिसमें आरोपी भरत प्रजापति,कांजान चक्रवर्ती दोनों निवासी दमोह और मुकेश कुमार माग्रे ग्राम चंद गांव थाना मोतीलाला जिला मंडला को मौके से पकड़ा साथ ही आरोपी भक्त राम तिवारीन सेठ तिवारी नाम के आरोपी मौके से फरार बताए गए कार्यवाही में गोपालगंज टीआई दायमा, SI नीरज जैन और बल था 
पुलिस के मुताबिक कुल गाँजा 49.200kg जप्त हुआ हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here