अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए किया गया शिविर का आयोजन
सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के लिए कलेक्टर सभाकक्ष में आज समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, सहायक संचालक अनीता कुमार, रमाकांत मिश्रा, सविता मिश्रा, कल्पना शर्मा सहित संकुल प्राचार्य, अतिथि शिक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी. आर. ने विगत मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया था कि शनिवार को अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया जाए, जिसके परिप्रेक्ष्य में आज शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 500 से अधिक अतिथि शिक्षक उपस्थित हुए और उन्होंने अपने आवेदन जमा किए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने बताया कि यह शिविर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के आदेशानुसार आयोजित किया गया है, जिसमें अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए उनका आवेदन लिये गये हैं। जिनका परीक्षण करने के उपरांत शिक्षकों को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज अनुमान से अधिक अतिथि शिक्षक शिविर में पहुंचे जहां उनकी समस्याएं सुनी गई एवं उनके आवेदन लिए गए।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में उनकी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि अधिकांश अतिथि शिक्षक जिनके स्थान पर उच्च पद प्रभार पर शिक्षक तैनात हुए है जिससे यह समस्या हुई है। श्री जैन ने बताया कि जिले में शासन के निर्देशानुसार उच्च पद प्रभार के लिए काउंसलिंग संपन्न हो चुकी है साथ ही उनके आदेश जारी किए जा चुके हैं जिसके तहत सभी उच्च पद प्रभार के तहत अनेक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के स्थान पर प्रभार ले रहे हैं जिसके कारण अतिथि शिक्षक उन विद्यालयों में अब काम नहीं कर पाएंगे जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है ।
उन्होंने कहा कि सभी के आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा एवं संकुल प्राचार्य से सभी विद्यालयों के खाली पद एवं भरे पद की जानकारी लेकर निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदनों के निराकरण के लिए 7 दिन का समय लगेगा और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।