Monday, December 8, 2025

ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों ने हथियार दिखाकर नकदी और गहने लूटे

Published on

spot_img

ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों ने हथियार दिखाकर नकदी और गहने लूटे

भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट की वारदात सामने आई। दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर सोने-चांदी के गहनों के साथ नकदी भी लूट ली। बदमाशों ने हेलमेट पहने हुए थे और दुकानदार को कट्टा दिखाकर डराया। इसके बाद वे चांदी की राखियां, जेवर और तिजोरी में रखी नकदी लेकर फरार हो गए।

Add.

घटना का विवरण
यह वारदात बाग सेवनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा आर्केड में स्थित एसएस ज्वेलर्स में रात करीब 10 बजे हुई। रचना नगर के निवासी मनोज चौहान इस दुकान के मालिक हैं। पुलिस के अनुसार, मनोज दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट पहने हुए उनकी दुकान में घुस आए।

बदमाशों ने मनोज के सीने पर कट्टा अड़ाकर कहा, “जो भी नकदी है, वह निकाल दो।” इसके बाद उन्होंने दुकान में रखे गहने, चांदी की राखियां और नकदी को लूट लिया। जब मनोज ने विरोध करने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने उनके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया और फिर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए।

पुलिस की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत मनोज के बयान लिए और दुकान के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की गई।

पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि लूटे गए माल की कीमत का आकलन किया जा रहा है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय व्यापारियों ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

Latest articles

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु – अविराज सिंह

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु - अविराज सिंह स्कूल के वार्षिक...

सागर में अवैध शराब पकड़ने गए थे कंपनी के कर्मचारी की धुलाई हो गयी 

सागर। शराब कंपनी के कर्मचारी रविवार को अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने शहर...

More like this

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु – अविराज सिंह

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु - अविराज सिंह स्कूल के वार्षिक...